इंदौर के गांधी हाल में समग्र धनगर समाज का महासम्मेलन आयोजित किया गया
रविवार को इंदौर के गांधी हाल में समग्र धनगर समाज का महासम्मेलन आयोजित किया गया। महासम्मेलन में धनगर समाज की 16 उपशाखाओं के संरक्षक, पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों के साथ ही हजारों की संख्या में समाज बंधु शामिल हुए। उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समग्र धनगर समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। आरक्षण की मांग सहित केंद्र एवं राज्य सरकार से विधानसभा चुनाव में धनगर समाज को प्रतिनिधित्व मिल सके इसके लिए भी अपनी आवाज बुलंद की।

समग्र धनगर समाज महासम्मेलन के मयूरेश पिंगले, दीपिका कमलेश नाचन ,सुभाष चौधरी, हनुमान पाल, राकेश पाल ने बताया कि धनगर समाज की सभी उपशाखाओं को एकजुट कर समाज को एक माला में पिरोना के उद्देश्य से यह महासम्मेलन का आयोजन किया गया। केंद्र एवं राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने की रणनीति भी बनाई। समग्र धनगर समाज के इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन एवं दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टी का समाज की प्रमुख मांगों को लेकर ध्यानाकर्षण भी करवाया गया। समग्र धनगर समाज महासम्मेलन में पाल, गायरी, गारी, भारुड़, निखर, गड़रिया, गाडरी, बघेल, ग्वाला, गवली, हटकर, खुटेकर, कुरुबा, कुरमार, धारिया, घोसी सहित अन्य उपशाखाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर दादू महाराज, नितिन मतकर (गुरुजी), पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह,पूर्व मंत्री रमन्ना जी सहित बड़ी संख्या में धनगर समाज के लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि धनगर समाज का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्त्व है।एक साधरण से धनगर परिवार मे जन्मे मल्हारराव होलकर ने अपने पराक्रम से मालवा की सुबेदारी प्राप्त की। उनकी बहू पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर ने राजवंश की ख्याती देशभर में फैलाई। अहिल्याबाई के राज में जनता शासक थी। सिंह ने कहा कि धनगर समाज को एस टी आरक्षण के मामले में भी सरकार को विस्तृत अध्ययन करना चाहिए।

कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री रेवन्ना ने कहा की धनगर समाज हर प्रदेश में अलग-अलग नामों से जाना जाता है, धनगर समाज की देश में 14 करोड़ जनसंख्या है बस उसे संगठित होने की जरुरत है। 

Comments