पाल समाज का परिचय सम्मेलन 25 को इंदौर में

इंदौर । देवी  अहिल्याबाई होलकर जी की नगरी इंदौर में पाल समाज का परिचय सम्मेलन 25 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। परिचय सम्मेलन का आयोजन श्री पाल क्षत्रिय धनगर समाज  शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास द्वारा किया जा रहा है।

 न्यास के कोषाध्यक्ष श्री सुनील पाल जी ने बताया कि इस वर्ष पाल समाज के विवाह योग्य युवक युवती का परिचय सम्मेलन 25 फरवरी को सुबह 10 बजे से सहकारी  प्रशिक्षण केंद्र  किला मैदान  महारानी लक्ष्मी बाई प्रतिमा के सामने संपन्न होगा। 
 आज भी अभिभावक अपने बच्चों के योग्य जीवन साथी के लिए चिंतित रहते हैं। इस सम्मेलन में अभिभावक अपने बच्चों का रजिस्टे्रशन करा सकते हैं। 

श्री  पाल क्षत्रिय धनगर समाज शैक्षेणिक एवं पारमार्थिक न्यास मंडल द्वारा वर्ष 2011 से परिचय सम्मेलन का आयोजन लगातार किया जा रहा है।
Comments